किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद झज्जर पुलिस अलर्ट

किसानों द्वारा एक बार फिर से दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद झज्जर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। एसपी अर्पित जैन ने टिकरी बॉर्डर पर देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश भी एसपी की तरफ से दिए गए। एसपी जैन का कहना है कि कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। स्थानीय लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। 

एसपी अर्पित जैन का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर हरियाणा पुलिस की तरफ से नाके लगाए गए है। कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि एसपी जैन ने बताया कि झज्जर जिले की ओर से अभी तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स की कोई मांग नहीं की गई है। आने वाले समय में अगर व्यवस्था बिगड़ती है तो मांग की जा सकती है।

आपको बता दें कि 13 फरवरी के दिन हरियाणा और पंजाब से जुड़े कुछ किसान संगठनों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। किसान संगठन एमएसपी लागू करने और अपनी लंबित मांगे पूरी करवाने के लिए संसद का घेराव करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में झज्जर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं झज्जर पुलिस के आला अधिकारी राजधानी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से जल्द ही कोऑर्डिनेशन मीटिंग भी करने वाले हैं।

Back to top button