रोहतक : रेलवे ट्रैक पर 5 टुकड़ों में मिला युवती का शव…

रोहतक : जींद-रोहतक रेल लाइन के डाउन ट्रैक पर युवती का शव का मिलने का मामला सामने आया है। युवती का शव पांच टुकड़ों में 500 मीटर तक क्षत-विक्षत हालत में बिखरा मिला है। 

अपहरण कर किया दुष्कर्म, फिर की हत्या

बताया जा रहा है कि युवती मंगलवार को झज्जर से लापता हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि उसका पहले दो युवकों ने किडनैप किया, फिर दुष्कर्म कर हत्या कर दी और शव को सिंहपुरा के पास रेलवे लाइन पर फेंक दिया। जीआरपी ने बुधवार देर शाम मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि ट्रेन से कटने से उसकी मौत हुई है या पहले ही दम तोड़ चुकी थी।

जीआरपी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि सिंहपुरा गांव के पास डाउन लाइन पर शत-विक्षत हालत में युवती का शव पड़ा है। एएसआई राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को आत्महत्या या हादसा मानकर पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया। बुधवार को झज्जर जिले के एक गांव से परिजन व ग्रामीण पहुंचे और आरोप लगाया कि जीआरपी मामले को दबा रही है जबकि हकीकत यह है कि युवती को दो युवक कई दिन से परेशान कर रहे थे।

Back to top button