Facebook चलाने वाले लडको के लिए बड़ी खुशखबरी ये लड़की सेक्स के लिए बुलाती है होटल में…

शहर के हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग मामले में गैंग की शिखा तिवाड़ी उर्फ डीजे अदा से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह किस तरह पैसे वालों को टारगेट कर किस तरह ब्लैकमेल करती थी।Facebook चलाने वाले लडको के लिए बड़ी खुशखबरी ये

साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ब्लैकमेलर हसीना खुद भी मुंबई में अपने ही ब्वॉयफ्रेंड की साजिश के तहत खुद भी ठगी की शिकार हो चुकी है। एसओजी(स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की आरोपियों से पूछताछ में ये बात सामने आई है कि हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश होने के बाद शिखा ने जयपुर छोड़ दिया था।

इसके बाद उसने मुम्बई जाकर एक म्यूजिक ग्रुप बनाया और पबों से जुड़कर प्रोग्राम्स में परफॉर्मेंस देने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुम्बई के अखबारों में भी ब्लैकमेलिंग गैंग के बारे में खबरें छपी। इसके बाद शिखा के ब्वॉयफ्रेंड के एक इवेंट मैनेजर दोस्त ने उससे कहा कि उसकी मुंबई और जयपुर के पुलिस अफसरों से सेटिंग है।

शिखा का नाम मामले से हटाने के नाम पर उस इवेंट मैनेजर ने उससे करीब 2.5 लाख रुपए ले लिए। हालांकि, जब उसे मालूम हुआ कि उसका नाम तो FIR में नामजद है वह अंडरग्राउंड हो गया। गैंग के अक्षत, विजय और नवीन देवानी ने प्लान बनाने के बाद शहर के एक नामी डाॅक्टर को ब्लैकमेल करने डीजे शिखा तिवाड़ी को उसके पास भेजा।

अप्रैल 2016 में शिखा डॉक्टर के क्लीनिक पर हेयर ट्रांसप्लांट के बहाने गई और उससे जान-पहचान बढ़ाकर खूबसूरती के जाल में फंसाया। एक दिन शिखा डाॅक्टर को झांसे में लेकर पुष्कर ले गई और वहां पर दाेनों एक रिसोर्ट में रुके। जहां से शिखा को छोड़कर सुनीत वापस जयपुर आ गया था, लेकिन शिखा ने सुनीत को तबीयत खराब होने की बात कहकर पुष्कर बुला लिया था। इसके दो दिन बाद आरोपी गैंग के मैंबर अक्षत और विजय ने मीडियाकर्मी बनकर सुनीत को फोन किया और शिखा द्वारा रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपए की मांग की।

जब उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो साजिश के तहत लड़की ने पुष्कर थाने में उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच के बाद सुनीत को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था। वह 75 दिन तक जेल में रहा। इस दौरान सुनीत ने गैंग के लोगों कॉन्टेक्ट किया। आरोपियों ने कोर्ट में लड़की के बयान बदलवाने डेढ़ करोड़ रुपए की डिमांड की। बाद में सौदा 1.05 करोड़ रुपए में तय हुआ। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने लड़की के बयान बदलवा दिए।

 SOG ने 24 दिसंबर 2016 को डॉ. सुनीत सोनी की रिपोर्ट पर ब्लैकमेलिंग गैंग का भंडाफोड़ करके अक्षत, विजय और प्रेम शर्मा को अरेस्ट किया था, लेकिन शिखा अब भी पकड़ से बाहर थी। वह ‘डीजे अदा’ के लिए काम करती थी। इस बीच उसने अपना फेसबुक अकाउंट पर लोकेशन अपडेट की।

उसकी लोकेशन पता कर एक टीम मुंबई भेजी गई। लोकल पुलिस के साथ SOG ने रविवार को पब में दबिश देकर उसे अरेस्ट कर लिया। इस दौरान शिखा पब में म्यूजिक प्ले (डीजे) कर रही थी। वह केवल एक ही मामले में शामिल थी। आरोपियों ने डॉक्टर से 1.05 करोड़ रुपए लिए थे। इसमें से 50 लाख रुपए सेटलमेंट कराने के लिए प्रेम और राकेश ने लिए थे। जबकि, 55 लाख रुपए अक्षत, विजय, नवीन, नीतेश बंधू ने आपस में बांटे थे।

 आरोपियों ने इस काम के लिए शिखा को 5 लाख रुपए दिए थे। मामले में फरार वकील संदीप गुप्ता के अलावा अब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

 

Back to top button