यूपी: क्या किसानों के लिए हो सकता है फ्री बिजली देने का प्रावधान? जानिए

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने सरकार से बजट में पूर्व की घोषणा के अनुसार किसानों की तत्काल फ्री बिजली देने, ग्रामीण और शहर सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने, वितरण तंत्र को और मजबूत करने की मांग उठाई है। साथ ही आवश्यकतानुसार इसके लिए बजट की व्यवस्था करने की मांग की।

उन्होंने वेबिनार में उपभोक्ताओं के फीडबैक का हवाला देते हुए इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी समाप्त करने की मांग की है। साथ ही उत्पादन के क्षेत्र में और अधिक बिजली घर लगाने के लिए बजट की व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने सिस्टम को अपग्रेड व वितरण तंत्र के लिए बजट में उचित प्रावधान की मांग की है।

वर्मा ने कहा कि उत्पादन के क्षेत्र में बजट में कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे राज्य विद्युत उत्पादन निगम उत्पादन के क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र में उत्पादन घर का निर्माण कर सकें। सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन लेने वाले को सस्ती बिजली देने के लिए बजट में प्रावधान किया जाए।

Back to top button