दिल्ली के डाबरी इलाके में एक ही घर में 3 लाशें मिलने से सनसनी

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक घर में 3 लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अंदर दाखिल हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
दरअसल, शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे पुलिस को इस मामले की सूचना मिली। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान घर में तीन शव मिले। इनमें से दो की पहचान सोनू और अमित के रूप में हुई है। दोनों भाई हैं। तीसरा शव नौकर का बताया जा रहा है।
दोनों भाई इलाके में छोले-भठूरे की रेहड़ी लगाते थे और किराए पर रहते थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि एलपीजी गैस रिसाव की वजह से तीनों की मौत हुई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आएगी।





