मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, पढ़े पूरी खबर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को सीएम मोहन यादव मुरैना पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा पूरे प्रदेश में कहीं भी अगर कोई फैक्ट्री चलते-चलते बंद हो गई है और किसी मजदूर ,किसान या गरीब का कोई भी पैसा बकाया है तो मध्य प्रदेश सरकार पूरा पैसा देगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुरैना की शंकर मिल और ग्वालियर की जेसी मिल का पैसा भी हम लौटाएंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दें जैसे ही सरकार का गठन हुआ था 8 दिन के अंदर ही हुकुमचंद मिल के लगभग 4 हजार से ज्यादा मजदूरों के बकाए का एक-एक रुपए लौटा दिया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में शामिल होकर लोगों को संबोधित किया।

सीएम ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश के 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरण किया है और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Back to top button