कानपुर: औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों में लगेंगे छह लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर

कानपुर में बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर में जल्द छह लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर और लगाए जाएंगे। ये मीटर औद्योगिक और आवासीय दोनों ही क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इस बार अधिक किलोवाट क्षमता के औद्योगिक मीटर भी शामिल हैं। इस काम के लिए निजी कंपनी को जिम्मेदारी दे दी गई है।

इसका एक कार्यालय केस्को और दूसरा दक्षिणांचल विद्युत निगम में बनाया जाएगा। अब तक शहर में करीब एक लाख 56 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं।प्रीपेड स्मार्ट मीटर को मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज किया जा सकेगा। अभी घरेलू जरूरतों के लिए सबसे कम एक किलोवाट के मीटर लगाए गए हैं।

वहीं, औद्योगिक उपयोग के लिए 25 किलोवाट क्षमता के मीटर लगाए गए हैं। नए स्मार्ट मीटर का सबसे अधिक फायदा उद्योगों को होगा। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन के मुताबिक नए स्मार्ट मीटर एक किलोवाट से लेकर 25, 50 और 100 किलोवाट के रहेंगे। इनकी बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। सबसे पहले कार्यालयों, औद्योगिक क्षेत्रों में मीटर लगाए जाएंगे।

स्मार्ट मीटरों से सिक्योरिटी सिस्टम होगा बेहतर
केस्को में एकीकृत राजस्व प्रबंधन प्रणाली लागू हो गई है, जिससे किसी भी बिजली निगम में उपभोक्ता बिल जमा कर सकेंगे। इससे मॉनीटरिंग करना आसान हो जाएगा। केस्को के अधिकारी रेवेन्यू पर नजर रख सकेंगे। इसमें सिक्योरिटी सिस्टम बेहतर रहेगा। किसी भी तरह की सेंधमारी नहीं हो सकेगी। साइबर अपराधी हैक नहीं कर पाएंगे।

केबल, ट्रांसफार्मर, सबस्टेशन के अपग्रेडेशन पर केस्को खर्च करेगा 40 करोड़
केस्को की ओर से बिजनेस प्लान 2024-25 के लिए बुधवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक की गई। इसमें 40 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पेश किए गए हैं, जिस पर सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। केस्को बिजली तंत्र की सुधार की दिशा में इस बजट को खर्च करेगा। बोर्ड के अधिकारियों ने प्रस्ताव की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

बैठक में केस्को ने रखे प्रस्ताव, बोर्ड ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट
केस्को को बिजनेस प्लान के तहत 40 करोड़ का बजट मिला है। इस राशि को खर्च करने के लिए विभाग की ओर से 258 प्लान तैयार किए गए। इसमें ट्रांसफार्मर का रखरखाव, केबल को बदलना, सबस्टेशन का अपग्रेडेशन आदि शामिल है। केस्को के पीआरओ श्रीकांत रंगीला के मुताबिक प्रस्ताव के अनुसार विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है।

ये प्रस्ताव रखे गए
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई। अधिकारियों के मुताबिक इसमें पेश किए गए प्रस्ताव के अनुसार 6.27 करोड़ रुपये से 33 केवी लाइन की अंडरग्राउंड केबल का काम, 11 केवी वीसीबी, 33 केवी कंट्रोल पैनल, लाइन आइसोलेटर, बैटरी चार्जर आदि के 18 काम होने हैं। 3.68 करोड़ से 11 केवी लाइन की मरम्मत, रि-कंडक्टरिंग, बाइफरकेशन के 15 कार्य प्रस्तावित हैं। 5.66 करोड़ से एलटी लाइन ठीक करने, नए सर्किट, जर्जर एबीसी को बदलने समेत 67 कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही 15.11 करोड़ से 250 केवीए क्षमता के 125 ट्रांसफार्मर लगने, 3.24 करोड़ से उपकेंद्र का रिनोवेशन, फायर वॉल, कंट्रोल रूम समेत आठ कार्य, 4.23 करोड़ से आईटी सेल के कार्य का प्रस्ताव रखा गया है।

Back to top button