कानपुर पुलिस की शर्मनाक करतूत, जानिए पूरा मामला

कानपुर में बर्रा पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं। हिस्ट्रीशीटर के साथी ने किशोरी का नहाते वक्त चोरी से वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर किशोरी के भाई से रुपये की मांग की। इन्कार करने पर मारापीटा।

पीड़ित भाई-बहन ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। इसके बाद भी बाद भी बर्रा पुलिस ने कार्रवाई के बजाए समझौता करा दिया। एडीसीपी साउथ के आदेश पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर, अंशु सेंगर समेत पांच पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बर्रा थाना क्षेत्र निवासी युवक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में मैनेजर है।
माता पिता के देहांत के बाद वह 13 वर्षीय बहन के साथ बर्रा में किराये के मकान में रहता है। पीड़ित के मुताबिक, बीते वर्ष अगस्त माह में बर्रा दो डबल स्टोरी कॉलोनी में किराये के मकान में रहने के दौरान ऊपर रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के साथी अंशु सिंह सेंगर ने बाथरूम के रोशनदान से बहन का चोरी छिपे नहाते हुए वीडियो बना लिया।

बहन का वीडियो दिखाकर परेशान करने लगे
वीडियो अपने साथी वैभव तिवारी, अभय भदौरिया, अजय ठाकुर को शेयर किया। दो दिनों बाद बहन का यही वीडियो दिखाकर परेशान करने लगे। विरोध जताने पर पीटा और मोबाइल लूट कर भाग गए। पीड़ित ने 12 सितंबर 2023 को बर्रा के यादव मार्केट पुलिस चौकी में शिकायत की।

24 दिसंबर को हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर जेल गया
तत्कालीन चौकी इंचार्ज ने मोबाइल लूट को नकारते हुए किराये के घर को छोड़ने की सलाह दी। पीड़ित ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार से गुहार लगाई, तो पुलिस ने उनके आदेश को भी नजरअंदाज करते हुए दोनों में जबरन समझौता करा दिया। इधर 24 दिसंबर को जानलेवा हमला करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर जेल गया।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की
इस पर अंशु उसे जेल से छुड़ाने के लिए रुपयों की मांग करने लगा। न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।13 जनवरी को वैभव पीड़ित का दूसरा मोबाइल भी लूट ले गया। मंगलवार को पीड़ित भाई बहन एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा से मिले और आपबीती बताई। इसके बाद बर्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

क्राइम ब्रांच बताकर भाई-बहन पर बनाया दबाव
वीडियो बनाने के बाद भाई ने बहन के साथ किए गए कृत्य का विरोध किया तो सत्यम तिवारी नाम का शख्स हिस्ट्रशीटर व उसके साथियों के साथ घर पहुंचा। आरोप है कि सत्यम ने खुद को क्राइम ब्रांच का दरोगा बताते हुए धमकी दी। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि उस शख्स का भी पता लगाया जा रहा है।

हिस्ट्रीशीटर पर धमकाने की दर्ज होगी रिपोर्ट
मंगलवार को किशोरी अपने भाई के साथ एडीसीपी कार्यालय पहुंची तो हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर ने पीड़िता के भाई के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल करके धमकी दी। पीड़ित ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि मोबाइल नंबर से धमकाने के लिए अलग से मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पीड़ित के भाई की तहरीर पर छेड़छाड़, लूट, आईटी एक्ट, मारपीट, धमकाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले में पुलिस ने लापरवाही क्यों बरती, इसकी भी जांच की जाएगी। -अंकिता शर्मा, एडीसीपी साउथ

Back to top button