सिर्फ 200 रुपये में कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो से अनलिमिटेड ट्रैवल!

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) अपने यात्रियों के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आया है। इसके तहत आपको एक ‘टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड’ (Tourist Smart Card) बनवाना होगा, जिससे आप दिल्ली में जहां चाहें घूम पाएंगे। कीमत बेहद कम है और फायदा काफी ज्यादा। आइए जान लीजिए, क्या है ये स्कीम।

कितने रुपये करने होंगे खर्च?
इस टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की वैलिडिटी एक और तीन दिन की रहेगी। एक दिन की वैलिडिटी वाले टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड की कीमत सिर्फ 200 रुपये है। वहीं, 3 दिन की वैलिडिटी वाला कार्ड 500 रुपये में मिल सकेगा। इसमें 50 रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है। इस तरह देखें तो, एक दिन की वैधता वाला ये कार्ड आपको 150 रुपये और 3 दिन की वैधता वाला कार्ड आपको 450 रुपये का ही पड़ेगा।

कैसे खरीद सकते हैं ये टूरिस्ट कार्ड?
आप किसी भी मेट्रो स्टेशन के कस्टमर केयर सेंटर से ये कार्ड बनवा सकते हैं। ध्यान रहे कि अभी ये सिर्फ डीएमआरसी लाइनों पर ही लागू है, यानि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आप इसकी मदद से सफर नहीं सक सकेंगे।

Back to top button