हरियाणा वासियों को मिलेगी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश वासियों को एक नई सौगात देने वाले हैं। सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा के पानीपत जिले में इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ करगें।  

मुख्यमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत पानीपत से करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा की लॉचिंग पानीपत व यमुनानगर के जगाधरी से की जाएगी। इसके बाद यह बस सेवा पंचकूला, अंबाला सहित अन्य 16 शहरों में शुरुआत की जाएगी। इलेक्ट्रिक बस सेवा के पीछे सरकार के उद्देश्य को लेकर सीएमओ ने बाताया कि इससे न केवल इन शहरों में यात्रियों की यात्रा सुगम होगी, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा। इस बस सेवा का उद्देश्य न्य प्रदूषण सुनिश्चित करके पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देना है।

Back to top button