लहंगा पहनना पड़ेगा महंगा अगर भूलकर भी कर दी ये गलती

इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि भारत में शादियां किसी त्यौहार से कम नहीं होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे देश में शादी को उस इंसान की लाइफ का सबसे खास दिन माना जाता है। यही तो एक वजह भी है कि इस दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए घरवाले भी कोई कसर नहीं छोड़ते। अपने बच्चों की शादी पर न केवल पैरेंट्स अपने जीवन की पूरी कमाई लगा देते हैं बल्कि दूल्हा-दुल्हन की बहनें तो अपने लुक को परफेक्ट बनाने के चक्कर में खूब सारे पैसे भी खर्च कर डालती हैं।

हालांकि, शादी में वह ज्यादातर लहंगा पहनना ही पसंद करती हैं, जिसमें वह काफी ज्यादा सुंदर भी लगती हैं। लेकिन शादियों के मौसम के चलते बाजार में तरह-तरह के लहंगे आ जाते हैं, जिसकी वजह से लड़कियों और दुल्हनों को समझ नहीं आता कि आखिरकार कौन सा लहंगा उनके लिए बेस्ट रहेगा। ऐसे में हम कहेंगे कि अगर आप भी लहंगे जैसी ट्रेडिशनल आउटफिट को कैरी कर रही हैं, तो सबसे पहले सही डिजाइन्स चुनिए। इतना ही नहीं, लहंगे को स्टाइल करते वक्त बेसिक टिप्स जरूर फॉलो करें ताकि आप अप-टू-डेट नजर आ सकें।

टाइट लहंगा बनेगा सबसे बड़ी परेशानी


आपने बहुत सी लड़कियों को बॉडी फिटिंग कपड़े पहनते देखा होगा, जिसमें उनका सांस लेना भी दूभर हो जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि किसी भी आउटफिट को पहनते वक्त कभी भी घुटन महसूस नहीं होनी चाहिए।

हालांकि, लहंगे बहुत ही हेवी वेट वाले होते है, जिन्हें कैरी करना इजी बिल्कुल नहीं है। लेकिन फिटिंग के चक्कर में कुछ लड़कियां अपने लहंगे को बहुत ज्यादा टाइट बांध लेती हैं, जिसकी वजह से उनका दम घुटने लगता है, जोकि देखने में बहुत ही शैबी लगता है। ऐसे में जरूरी है कि सबसे पहले अपने लिए सही फिटिंग का लहंगा चुनें, जो आपके कम्फर्ट को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाए।

बॉडी टाइप ना करें इग्नोर


लहंगा पहनने के दौरान की जाने वाली सबसे आम गलतियों में से एक बॉडी टाइप है, जिसे ज्यादातर लड़कियों को नजरअंदाज करते देखा गया है। दरअसल, कुछ लड़कियां अपने लिए ऐसा लहंगा चुन लेती हैं, जो उनकी बॉडी टाइप के अनुसार नहीं होता। हालांकि, इस दौरान लड़कियों को यह समझने की बहुत ज्यादा जरूरत है कि हर चीज हर किसी पर अच्छी नहीं लगती।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बॉडी कई टाइप की होती है। जैसे- एप्पल शेप, पिअर, रेक्टएंगुलर, आवरग्लास, स्पून शेप, राउंड या ओवल शेप का अपना एक आइडियल आकार होता है। उदाहरण के लिए, ए-लाइन लहंगे आमतौर पर ऑवरग्लास बॉडी टाइप पर ही अच्छे लगते हैं।

कलर चॉइस जरा संभलकर


इसमें कोई दोराय नहीं कि लहंगा आपके पूरे लुक को बनाने और बिगाड़ने की एबिलिटी रखता है। बहुत सी लड़कियां गुलाबी-लाल और आइवरी रंगों के पैलेट तलाशती हैं। लेकिन उन्हें यह समझने की जरूरत है कि ढेर सारे शेड्स हर किसी पर अच्छे नहीं लगते।

अपने लिए हमेशा ऐसे रंगों का चयन करें जो, आपकी स्किन टोन से मेल खाते हों। ऐसे में बेस्ट रहेगा कि आप किसी स्टाइलिश से सलाह-मशवरा ले लें। इसके अलावा ऐसे रंग वाले लहंगे चुनें, जो दिन और रात में अच्छे से ब्लेंड हो सकते हों।

फैब्रिक की क्वालिटी


लहंगा नैचुरली बहुत भारी होता है। इस पर ज्यादातर ही भारी कढ़ाई होती है, जो इसे सुंदर बनाता है। ऐसे में कपड़े की क्वालिटी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि लॉ क्वालिटी वाले लहंगे में हमेशा तार निकलते हैं, जो लहंगे के लुक को खराब कर देते हैं। ऐसे में सिल्क-वेलवेट और ऑर्गेंजा जैसे लक्जरी फैब्रिक का चयन करें।

दुपट्टा लगाता है चार चांद


लड़कियां लहंगे को अपने स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पहनना पसंद करती हैं। लेकिन दुपट्टे की खूबसूरती के बारे में भूल जाती हैं। उन्हें इस बात की कोई खबर नहीं होती कि दुपट्टे का स्टाइल-लंबाई और कपड़ा पूरे लुक में चार चांद लगा सकता है। ऐसे में हमेशा एक स्टाइलिश और एलिगेंट दुपट्टा लें।

वहीं दुपट्टे की हर छोटी डिटेलिंग पर भी ध्यान दें, जो पूरे लुक को ग्लैमरस टच देती है। अपने दुपट्टे को अपनी जूलरी के साथ मैच करने का प्रयास करें, जो आपके लुक में बनाने का काम करेगी।

Back to top button