कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा यूपी, कोल्ड डे का अलर्ट जारी

इन दिनों उत्तर भारत समेत पूरा उत्तर प्रदेश कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। घने कोहरे के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ठंड से बचने के लिए लोग आग और हीटर का सहारा ले रहे है। कल यानी शुक्रवार को भी पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी इस ठंड से राहत नहीं मिलेगी। आने वाले दिनों में भीषण ठंड लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर करेगी। सोमवार तक राज्य में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक, राज्य के कई इलाकों में हड्डियां गलाने वाली बर्फीली हवाओं ने लोगों को घर से बाहर निकलना ही मुहाल कर दिया है। राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर का यही हाल है। पश्चिमी क्षेत्र में तो कहीं-कहीं शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। यूपी में शुक्रवार को भी ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ भीषण ठंड से लोग घरों में दुबके रहे।

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली। आज 27 जनवरी को भी ज्यादातर इलाकों में शीत दिवस रहने की संभावना है। वहीं घने से बहुत घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई गई है। आगरा समेत कई इलाको में घना कोहरा छाया रहेगा। कई जगहों पर गलन और घने कोहरे ने सर्दी का डबल अटैक दिया। आने वाले दो दिन और गलन व कोहरा परेशान कर सकता है और कोल्ड डे कंडीशन का असर रहेगा।

Back to top button