हंसा-हंसा कर सेहत बना देंगे…पढ़ें कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स

जोक्स हंसने का एक बढ़िया तरीका है। बच्चे हो या बड़े हर कोई इसे काफी पसंद करता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आसानी से जोक्स मिल जाते हैं। हंसना हमारी सेहत के लिए काफी लाभकारी होता है। ऐसे में जोक्स पढ़ने से न सिर्फ हमारा मूड बेहतर होगा, बल्कि सेहत भी दुरुस्त होगी। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-

  1. पति सुबह बड़े आराम से सोफे पर बैठे

थे उसी समय पत्नी जी चाय के साथ

बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई

पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल

पति : नही मुझे बुखार नही है।

पत्नी: तो डाइजीन ले लो

पति : नही मुझे गैस भी नही है।

पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो

पति : नही मेरा पेट भी ठीक है।

पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना

बंद हो जाएगा.

पति : अरे कमाल करती हो मुझे कुछ

नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु

पत्नी: तो फटाफट उठो कपड़े धो दो।

Back to top button