इन मैसेज के साथ दें बालिकाओं को आज के दिन की शुभकामनाएं

देश की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को ही मनाया जाता है। गर्ल चाइल्ड राइट्स, एजुकेशन, हेल्थ और न्यूट्रिशन जैसे दूसरे मामलों पर अवेयनेस लाना इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है। जिसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आज के ही दिन (24 जनवरी) साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इस साल 16वां राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा। आज के दिन आप अपने घर की बालिकाओं को इस दिन से जुड़ी जरूरी बातें बता सकते हैं। उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक कर सकते हैं, लेकिन सबसे पहले उन्हें इन मैसेज के साथ इस दिन की शुभकामनाएं दें।

राष्ट्रीय बालिका दिवस बधाई संदेश

  1. दुनिया की असली दौलत उसी ने पाई है,

जिसके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी ही आई है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

  1. कौन तुम्हें कहता है अबला,

दबी राख चिंगारी हों,

ममता की जीवंत मूरत हो,

भारत की तुम बेटी हो।

दुर्गा जैसा शौर्य है तुझमें,

तुम वीरों की माता हो,

इतिहास बने वह गाथा हो,

कौन तुम्हें कहता है अबला,

दबी राख चिंगारी हो।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

  1. दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है बेटी,

मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है बेटी.

हैप्पी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे!

  1. तुझे मैं इस दुनिया में लाई,

तू है मेरी परछाई,

बेटी दूर भले ही रहती है,

पर होती नहीं पराई।

  1. बेटी बोझ नहीं सम्मान है,

बेटी गीता और कुरान है,

घर की प्यारी सी मुस्कान है,

बेटी मां-बाप की जान है।

  1. गैरों के बीच अपनी होती हैं बेटी

रंगों से सजाती घर आंगन को,

वेदना नहीं वरदान होती हैं बेटी,

वजूद उसका कभी मिट सकता नहीं,

दूर नहीं जीवन का सार होती हैं बेटी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

  1. जीने का उसको भी अधिकार,

चाहिए उसे थोडा सा प्यार।

जन्म से पहले न उसे मारो,

कभी तो अपने मन में विचारो।

शायद वही बन जाए सहारा,

डूबते को मिल जाए किनारा॥

  1. ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियां न कर पाई है

बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!

Back to top button