Digital Marketing : सोशल मीडिया मैनेजर का है शानदार करिअर

आप प्रतिदिन इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स व कू जैसी कई सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर स्क्रोल करते समय कंपनियों के पोस्ट्स देखते होंगे। जिनमें कंपनियां अपने उत्पाद के बारे में, त्योहारी ऑफर्स के बारे में, कंपनी के दिशा निर्देशों के बारे में, कूपन्स के बारे में अपने ग्राहकों को जागरूक करती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि देश की हजारों कंपनियों के लाखों सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को कौन मैनेज करता है। दरअसल हर कंपनी, फिल्म स्टार्स, सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर को हायर करती हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया मैनेजर्स की आज के समय में भारी डिमांड बनी हुई है। अगर आप भी बेरोजगार हैं और सोशल मीडिया मैनेजर बनकर अपना कॅरिअर संवारना चाहते हैं, तो सफलता के Advanced Digital Marketing Course की मदद से अपना शानदार कॅरिअर बना सकते हैं।

सोशल मीडिया मैनेजर की सैलरी 

कंपनीप्रतिमाह 
टाइम्स इंटरनेट80,000
अर्बन कंपनी60,000 
अमेजन54113
गूगल50,000
बाइजूस32,000

सोशल मीडिया मैनेजर की जिम्मेदारियां 

  • किसी भी कंपनी में सोशल मीडिया मैनेजर कंपनी की सोशल मीडिया रणनीति तैयार करते हैं 
  • ब्रांड जागरूकता बढ़ाना, कस्टमर सर्विस बेहतर करना, वेबसाइट ट्रैफिक बेहतर बनाना इनका काम होता है
  • सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करना, सोशल मीडिया एड कैंपेन मैनेज करना 
  • यूजर्स के कमेंट और मैसेज का रिस्पांस देना
  • सोशल मीडिया के लेटेस्ट ट्रेंड्स और तकनीकि से अवेयर रहना
  • ब्रांड, उत्पाद, सेलिब्रटी जिसके लिए भी काम कर रहे हैं उसे प्रमोट करने के लिए काम करना 
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि के जरिए लोगों और ब्रांड के बीच एक संबंध स्थापित करना, इंफ्लुएंसर्स के साथ कान करना 

इस कोर्स में ये है खास 

  1. 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस 
  2. 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
  3. 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स 
  4. 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स 
  5. गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
  6. साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन 
  7. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास 
  8. कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स  

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी – मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

Back to top button