जम्मू संभाग में फिर बढ़ीं शीतकालीन छुट्टियां, अब 29 जनवरी को लगेंगे स्कूल

जम्मू कश्मीर में शुष्क मौसम जारी है। जम्मू में दो दिन धूप खिलने के बाद फिर कोहरा छाया हुआ है। कड़ाके की ठंड से जनजीवन लगातार प्रभावित है। इसके चलते शिक्षा विभाग ने जम्मू संभाग के समर जोन के स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

इसके अनुसार, जम्मू संभाग समर जोन के निजी व सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 22 जनवरी से 27 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। 28 जनवरी के रविवार है। ऐसे में अब विद्यार्थी 29 जनवरी को स्कूल जाएंगे।

Back to top button