शेयर बाजार : सेंसेक्स 490 और निफ्टी 160 अंक चढ़ा

इस कारोबारी हफ्ते बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। इस हफ्ते में लगभग डेढ़ साल के बाद एक दिन में सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा गिरा है। बाजार में जारी इस गिरावट पर भले ही आज रोक लग चुकी है, लेकिन इस गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
आज सेंसेक्स 496.37 अंक या 0.70 प्रतिशत चढ़कर 71,683.23 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 160.10 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 21,622.40 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी पर 2183 शेयर हरे और 1043 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
आज ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और बिजली के शेयर में 1-2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1फीसदी चढ़े हैं।
बाजार बंद होने से पहले बीएसई और एनएसई ने एक सर्कुलर जारी किया। इस सर्कुलर के अनुसार शनिवार यानी कि 20 जनवरी 2024 को भी बाजार दो स्पेशल सेशन के लिए खुलेगा।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज निफ्टी की कंपनियों में ओएनजीसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर टॉप गेनर रहे। जबकि, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए।