राजस्थान: आमेर में किया गया अधिवक्ताओं का सम्मान

 शनिवार को आमेर के सैंक्टम एकेडमी विद्यालय में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।  इस मौके पर नवनिर्वाचित दी बार एसोसिएशन आमेर की कार्यकरिणी को सम्मानित किया गया । इस दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ.पवन गुप्ता की ओर से बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कुमार बुनकर, महासचिव मदन शर्मा, पार्षद अंजलि ब्रह्मभट्ट और पूर्व अध्यक्ष दी बार एसोसिएशन जयपुर विजय सिंह पूनिया और सत्यनारायण शर्मा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । साथ ही विद्यालय प्रांगण में मौजूद सभी अधिवक्ताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।  

आपको बता दें कि कुछ समय पहले दी बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता हेमराज गुर्जर का निधन हो गया था । इस अवसर पर उनके दोनों बच्चों की संपूर्ण स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी भी विद्यालय ने ली है । कार्यक्रम के अंत में सैंक्टम विद्यालय के निदेशक डॉ. पवन गुप्ता ने सभी आगुंतक अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया ।

Back to top button