गूगल ने एक साथ बंद किए कई सारे फीचर्स

यदि आप भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं और गूगल असिस्टेंट का खूब इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। नए साल 2024 में गूगल अपने असिस्टेंट के कई सारे फीचर्स को बंद करने जा रहा है। गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि वह इस साल गूगल असिस्टेंट के कई सारे फीचर्स बंद करने जा रहा है जिनमें वॉयस कमांड भी शामिल है। गूगल असिस्टेंट के वॉयस कमांड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। साल 2024 में गूगल असिस्टेंट के कुल 17 फीचर्स बंद हो जाएंगे।

गूगल ने क्या कहा?

अपने ब्लॉग में गूगल ने कहा है कि वह यूजर्स एक्सपेरियंस को प्राथमिकता दे रहा है और उनकी जरूरतों को समझ रहा है। गूगल ने कहा है कि वह उन टेक्नोलॉजी में निवेश कर रहा है जिन्हें यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं। हम यूजर्स के एक्सपेरियंस को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं। 

गूगल असिस्टेंट के ये 17 फीचर्स होंगे बंद

  • अब आप अपने फोन से ऑडियोबुक को कास्ट तो कर सकेंगे लेकिन प्ले या कंट्रोल नहीं कर सकेंगे।
  • गूगल असिस्टेंट के जरिए मीडिया अलार्म, रेडियो अलार्म, म्यूजिक अलार्म सेट करने की सुविधा बंद होगी।
  • गूगल असिस्टेंट के जरिए कुकबुक की रेसिपी को एक से दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा, लेकिन आप यूट्यूब पर रेसिपी के बारे में गूगल असिस्टेंट की मदद से सर्च कर सकेंगे।
  • स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिवाइस पर स्टॉपवॉच को मैनेज की सुविधा खत्म होगी।
  • वॉयस कमांड के जरिए ई-मेल, वीडियो और ऑडियो मैसेज नहीं भेजे जा सकेंगे, लेकिन कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज की सुविधा मिलेगी।
  • गूगल कैलेंडर में वॉयस कमांड के जरिए इवेंट की री-शेड्यूल करना बंद होगा।
  • गूगल मैप्स में असिस्टेंट ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल बंद यानी ड्राइविंग मोड में असिस्टेंट के जरिए मीडिया कंट्रोल, कॉलिंग और मैसेजिंग बंद।
  • इसके अलवा Fitbit Sense और Versa 3 डिवाइस पर वॉयस कमांड का सपोर्ट भी बंद होगा।
  • स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले के जरिए की कॉलिंग होगी लेकिन कॉलर आईडी नहीं दिखेगी।
  • स्लीप समरी की जानकारी अब केवल गूगल स्मार्ट डिस्प्ले पर ही मिलेगी।
  • इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स बंद हो रहे हैं।
Back to top button