घर के मंदिर में न रखें ये वस्तुएं, होगी धन की हानि

सनातन धर्म में पूजा-पाठ का बेहद महत्व है। प्रत्येक देवी-देवताओं की पूजा के लिए अलग – अलग नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही पूजा मंदिर की साफ- सफाई यानी उसकी पवित्रा का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार वो चीजें जीवन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं घर के मंदिर में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए ?
घर के मंदिर में न रखें ये वस्तुएं
पवित्र रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर को सदैव साफ- सुथरा और पवित्र रखना चाहिए, क्योंकि इसका पूरा असर हमारे जीवन पर पड़ता है, जो लोग पूजा घर को साफ नहीं रखते हैं, उन्हें सभी कार्य में परेशान होना पड़ता है। इसलिए घर के मंदिर को जरूर साफ रखें।
पितरों की फोटो न रखें
ज्योतिष की माने, तो पितरों की फोटो को अपने घर के मंदिर में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है इससे भगवान का अपमान होता है। इसलिए पूजा घर से पूर्वजों की फोटो को तुरंत हटा दें।
फटी हुई धार्मिक पुस्तकें न रखें
घर के मंदिर में फटी हुई धार्मिक पुस्तकें नहीं रखनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें मंदिर में सूखे फूल, फटी-पुरानी चुनरी, टूटी मूर्तियां न रखें, इससे आपका पूरा जीवन प्रभावित होता है।
एक से ज्यादा शंख न रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में एक से ज्यादा शंख न रखें। कहा जाता है कि जो लोग घर में एक से ज्यादा शंख रखते हैं उनके घर में वास्तु दोष लगता है। साथ ही घर में क्लेश का माहौल सदैव बना रहता है। इसलिए पूजा घर में सिर्फ एक ही शंख रखें।





