जम्मू: राजोरी और पुंछ में ‘स्ट्रैट 24’ के जरिये आतंकियों से निपटेगी सेना

राजोरी और पुंछ में बढ़ती आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए सेना ने ‘स्ट्रैट 24’ की रूपरेखा तैयार की है। इसे सेना, पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों के साथ तालमेल के जरिये अंजाम दिया जाएगा।
राजोरी में शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक में पूरे परिदृश्य पर मंथन किया गया। बैठक में सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, जम्मू-कश्मीर पुलिस की महानिदेशक आरआर स्वैन, सीआरपीएफ और सेना की ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के अधिकारी के शामिल हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने बैठक में आतंकवाद के पूरे पैटर्न की समीक्षा करते हुए उभरते परिदृश्य की गहरी समझ की आवश्यकता पर जोर दिया। नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों में सुरक्षा स्थिति पर काबू पाने के लिए उन्होंने सुरक्षाबलों, खुफिया एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के बीच उत्कृष्ट तालमेल की सराहना की। बैठक में पुंछ-राजोेरी क्षेत्र में आतंकवाद की जड़ों को मिटाकर शांति बहाल करने पर गहरा मंथन किया गया।