आर्यन खान के ड्रग केस में अरेस्ट होने पर पहली बार छलका शाह रुख का दर्द

शाह रुख खान ने साल 2023 में ‘पठान’ और ‘जवान’ की शानदार सफलता के साथ ये साबित कर दिया कि उन्हें ‘किंग’ की कुर्सी से हटाना इतना भी आसान नहीं है। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान बीते साल के बॉक्स ऑफिस ‘किंग’ भी बने।

‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ किंग खान ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और उनकी मूवीज का सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब भी बरकरार है। हालांकि, 2018 के बाद किंग खान की जिंदगी में एक ऐसा समय आया था, जिसमें उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक काफी मुश्किल समय झेला।

उनकी फिल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थीं, तो वहीं 2021 में उनके बड़े बेटे आर्यन को ड्रग्स केस मामले में कुछ समय तक जेल में रहना पड़ा। अब पहली बार बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान ने बेटे आर्यन खान के अरेस्ट होने पर बात की और साथ ही बताया कि आखिर वह उस समय खामोश क्यों रहे।

शाह रुख खान की बैक टू बैक फिल्में हुई थी फ्लॉप
शाह रुख खान को हाल ही में न्यूज 18 की तरफ से एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान उनसे खास बातचीत करते हुए शाह रुख खान ने अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी के बारे में बताया। आर्यन खान के ड्रग्स केस मामले और बेटे के अरेस्ट होने पर भी उन्होंने एक शब्द में अपनी खामोशी का बेहतरीन जवाब दिया।

शाह रुख खान ने उनसे खास बातचीत में कहा, “बीते चार-पांच साल मेरे और मेरे परिवार के लिए एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है। कोविड की वजह से आपकी जिंदगी में मुश्किलें आई होगी। उस समय काफी फिल्में भी फ्लॉप हुईं, जिसके बाद एनालिस्ट्स ने मेरे बारे में ये लिखना शुरू कर दिया कि मेरा समय खत्म हो चुका है”।

आर्यन के अरेस्ट होने के बाद शाह रुख ने बताया क्यों रहे खामोश
इस खास बातचीत के दौरान शाह रुख खान ने अपनी ‘निजी’ प्रॉब्लम्स के बारे में भी दिल खोलकर बात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान ने साल 2021 में ड्रग्स केस में हुए आर्यन खान के अरेस्ट के समय उन्होंने अपने और अपने परिवार को कैसे संभाला इस बारे में एड्रेस करते हुए कहा,

“पर्सनल लेवल पर भी मेरी लाइफ में कुछ चीजें परेशान करने वाली हुई थीं, जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है जब मुश्किल घड़ी हो तो शांत रहना चाहिए, बहुत ज्यादा शांत रहना चाहिए और अपनी गरिमा को कायम रखते हुए काम करते रहो, क्योंकि जब आप ये सोच रहे होते हो कि जिंदगी में सब कुछ एकदम बढ़िया चल रहा है, तो पता नहीं अचानक कब लाइफ आपको हार्ड हिट कर देती है”।

मुश्किल घड़ी में उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए- शाह रुख खान
शाह रुख खान ने वहां मौजूद सभी लोगों को इंस्पायर करते हुए ये भी कहा कि जब जिंदगी में मुश्किल समय चल रहा हो, तो उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और एक सच्ची कहानी बयां करनी चाहिए।

किंग खान ने जाते-जाते अपने फैन्स के लिए एक डायलॉग भी बोला। शाह रुख खान की फिल्मों की बात करें तो साल 2023 के अंत के साथ ही उनकी फिल्म ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर आई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक इंडिया में 220 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है।

Back to top button