हेलीपैड पर H क्यों लिखा होता है, सिर्फ यहीं पर हेलीकॉप्टर क्यों उतरते हैं? जानिए

आपने असल जिंदगी में हेलीकॉप्टर जरूर देखे होंगे. प्लेन की तुलना में इतना डिजाइन बेहद अलग होता है क्योंकि इनके ऊपर एक बड़ा सा पंखा होता है, ऐसे में इन्हें किसी खुली जगह पर ही उतारना पड़ता है, जिससे पंखे आसपास की चीजों से न टकरा जाएं. आपने देखा होगा कि हेलीकॉप्टरों को सिर्फ एक खास जगह पर ही उतारा जाता है जिन्हें हेलीपैड (Why H written on Helipad) कहते हैं. क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर हेलीपैड पर H क्यों लिखा होता है और हेलीकॉप्टरों को सिर्फ इसी पर क्यों उतारते हैं?
न्यूज18 हिन्दी की सीरीज अजब-गजब ज्ञान के तहत हम आपके लिए लेकर आते हैं देश और दुनिया से जुड़ी ऐसी हैरान करने वाली जानकारियां जिसके बारे में शायद ही लोगों को पता होगा. आज हम बात करेंगे हेलीकॉप्टर और हेलीपैड (Why Helicopter land on Helipad) के बारे में. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर किसी ने ये सवाल किया कि हेलीपैड पर H क्यों लिखा होता है और हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए हेलीपैड क्यों आवश्यक होता है.
हेलीपैड क्यों होते हैं जरूरी?
पहली नजर में देखने पर आपको ये स्वभाविक बात लगेगी कि जिस जगह पर हेलीकॉप्टर उतरता है, उसे हेलीपैड बोलते हैं, जिसे अंग्रेजी में Helipad लिखते हैं. वो H इसी वजह से लिखा जाता है क्योंकि उस स्थान का नाम ही हेलीपैड है. पर इसका कारण सिर्फ इतना सा नहीं है. एक तरफ ये बात पूरी तरह सही है कि उस स्थान का नाम हेलीपैड है, इसलिए उसे H लिखते हैं, पर दूसरी ओर ये भी ध्यान देने वाली बात है कि किसी भी जमीन पर H लिखकर उसे हेलीपैड नहीं बनाया जा सकता.
ये है H लिखने का असल कारण
हेलीवैगन की रिपोर्ट के अनुसार बेहद ऊंचाई से उड़ते आ रहे हेलीकॉप्टर में बैठे पायलट को जमीन देखकर ये अंदाजा नहीं लगता कि कौन सी जमीन समतल है और कौन सी ऊबड़खाबड़. ये समस्या तब सबसे ज्यादा होती है जब हेलीकॉप्टरों को पहाड़ी इलाकों पर उतारा जाता है. हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए समतल जमीन चाहिए होती है क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो टेढ़ा-मेढ़ा होने पर उसके पंखे आसपास के पत्थरों या ऊबड़खाबड़ जमीन से टकरा सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है.
H लिखकर ये संकेत दिया जाता है कि वो जगह पूरी तरह समतल है और हेलीकॉप्टर उतारने के लिए उपयुक्त है. अक्सर हेलीपैड के H को पीले या सफेद रंग से लिखा जाता है जिससे वो दूर से नजर आए. ये H ये भी दर्शाता है कि उतरते वक्त हेलीकॉप्टर का मुंह किस तरह होना चाहिए, जिससे बिना किसी दुर्घटना के लैंडिंग हो जाए. ये एयर ट्रैफिक कंट्रोल में भी मददगार साबित होते हैं, वो ऐसे की H के आसपास से जो हेलीकॉप्टर गुजरते हैं, वो एक दूसरे के मार्ग में नहीं आते, इससे लैंडिंग और टेकऑफ आसान हो जाता है.