जम्मू में कोहरे के कारण 11 ट्रेनें और चार उड़ानें प्रभावित

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही। मंगलवार को श्रीनगर के अधिकतम तापमान 14.2 (सामान्य से 8.1 अधिक) डिग्री के मुकाबले जम्मू सामान्य से 6.5 डिग्री गिरकर 11.6 डिग्री पारे के साथ अधिक ठंडा रहा। घने कोहरे का कारण जम्मू रेलवे स्टेशन पर 11 ट्रेनें देरी से पहुंचीं।

इनमें कई ट्रेनें 11 घंटे की देरी से चल रही हैं। जम्मू एयरपोर्ट पर भी कोहरे के कारण सुबह 11 बजे के बाद ही उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से हो सका, इससे पहले की चार उड़ानों में देरी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 13 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा। सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा।

जम्मू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों में पूजा एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से पहुंची। मुरी, झेलम, सियालदाह, उत्तर संपर्क और हेमकुंठ एक-एक घंटा, मालवा एक्सप्रेस आठ घंटे, सुपर एक्सप्रेस तीन घंटे, मद्रास एक्सप्रेस और कामाख्या 6 घंटे, शालीमार एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से पहुंचीं। जम्मू में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, लेकिन दोपहर को मौसम खुल गया और धूप खिली।

शाम को फिर से कोहरा छा गया। इससे कई स्थानों पर दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे। कश्मीर के भी अधिकांश हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है। घाटी के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। श्रीनगर में डल झील समेत कई जलस्रोतों में बर्फ की परत जमी हुई है।

कहां-कितना न्यूनतम पारा (डिग्री सेल्सियस में)
लेह -8.2
गुलमर्ग -4.6
कुपवाड़ा – 4.5
पहलगाम -4.4
काजीगुंड -2.6
श्रीनगर -2.4
कोकरनाग -1.2
भद्रवाह 0.6
कटड़ा 6.0
जम्मू 6.1

Back to top button