अलर्ट! जहरीली हुई जालंधर की हवा

जालंधर: पिछले दिनों 300 के आसपास दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडैक्स (ए, क्यू. आई.) अब 400 से ऊपर जाते हुए घातक स्तर पर पहुंच गया है जिससे सावधान रहने की जरूरत है अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है।
पंजाब में इस समय शीत लहर का जोर है और तेज गति से हवाएं चल रही है। इसके बावजूद ए.क्यू. आई. में सुधार नहीं हो पाया है और खराब स्थिति में पहुंचते हुए मंगलवार को इसकी गुणवत्ता 402 रिकार्ड की गई है। आमतौर पर हवाओं की गति बढ़ने से ए, क्यू.आई. में सुधार का अनुमान जताया जाता है लेकिन फिलहाल सुधार होने के विपरीत गुणवत्ता खराब होती जा रही है, जोकि श्वास रोगियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना की है कि इन दिनों एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) तेजी से के उपर बढ़ रहा है जिससे स्वास्थ्य से संबंधी कई तरह की परेशानियां न्य पेश आ सकती है। इससे बचाव के चलिए मास्क सहित अन्य सावधानियां नी अपनाने की जरूरत है ताकि इसके द दुष्प्रभावों से सुरक्षित रहा जा सके। पहाड़ों में हुए ताजा हिमपात ने एकाएक जोर पकड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक शुष्क मौसम की शुरूआत हो चुकी है जिसके चलते हवा की नमी कम होगी और सुखी ठंड का सामना करना पड़ेगा।