जम्मू-कश्मीर: आतंकियों, नशा तस्करों और सुरंगों की जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम…

आतंकियों तथा नशा तस्करों की जानकारी देने वालों को जम्मू-कश्मीर पुलिस इनाम देगी। इनाम की राशि एक लाख से साढ़े 12 लाख के बीच है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि नागरिकों की ओर से सूचना दिए जाने से आतंकवाद तथा नशा तस्करी पर नकेल कसी जा सकेगी।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सीमा पार से सुरंग के जरिये आतंकियों, हथियारों तथा नशीले पदार्थों की तस्करी संबंधी सूचना देने पर पांच लाख नकद इनाम दिया जाएगा। सीमा पार से ड्रोन के जरिये खेप भेजे जाने की सूचना देने पर तीन लाख, पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलरों या यहां सक्रिय आतंकियों से संबंध रखने वालों की सूचना पर दो लाख दिए जाएंगे। इसके साथ ही छुट्टी लेकर घर आने वाले पुलिसकर्मियों की सूचना देने वाले को भी इनाम मिलेगा।
मस्जिद, मदरसे, स्कूल या कॉलेज का इस्तेमाल कर युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती होने के लिए उकसाने वालों की जानकारी देने पर एक लाख रुपये मिलेगा। आतंकियों के बारे में जानकारी देने पर दो से साढ़े 12 लाख रुपये तक इनाम की घोषणा की गई है।
यह आतंकी की कैटेगरी के अनुसार निर्धारित होगा। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों के पुलिस प्रमुखों के नंबर भी जारी किए गए हैं।