रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 27 घंटे लेट रही ट्रेन

जालंधर: नववर्ष की पूर्व संध्या पर सर्दी ने अपना पूरा रंग दिखाया। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। जिन लोगों को कहीं आने-जाने की मजबूरी थी वही लोग घर से निकले। सर्दी के मौसम में मजबूरी में सफर करने वाले लोगों को उस समय काफी परेशानी झेलनी पड़ी, जब ट्रेनों के लेट होने की वजह से उन्हें घंटों स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। दिन भर चली शीत लहर ने भी लोगों को काफी परेशान किया। छोटे बच्चों वाली महिलाओं को बच्चों को ठंड से बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बीते कई दिनों की तरह ट्रेनों की लेट लतीफी अभी भी जारी है। रविवार को भी लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी। जिनमें नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रैस डेढ़ घंटा, दादर एक्सप्रैस 7.15 घंटे, नांदेड़ -अमृतसर सचखंड एक्सप्रैस 27 घंटे, नागपुर- अमृतसर 7.30 घंटे, अमृतसर -नांदेड़ 18 घंटे, जम्मू तवी- संबलपुर पौने दो घंटे, गोल्डन टेंपल एक घंटा, विशाखापट्टनम- अमृतसर 6 घंटे, जम्मू तवी- अजमेर एक्सप्रैस 9 घंटे, जननायक एक्सप्रैस एक घंटा देरी से चल रही थी। शाम को नई दिल्ली से चलकर जालंधर सिटी स्टेशन पर रात 9.15 बजे पहुंचने वाली शताब्दी एक्सप्रैस भी रात 11:30 बजे पहुंची।
यात्री घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन का ऑनलाइन स्टेटस चैक कर लें
वहीं दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील कि की कोहरे के मौसम में ट्रेनों का देरी से आना स्वाभाविक है। स्टेशन पर आकर लंबे समय तक ठंड में ट्रेनों का इंतजार करने से बेहतर है कि यात्री सफर वाले दिन घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का ऑनलाइन स्टेटस चैक कर लें ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े।