यूपी-बिहार के बाद उत्तराखंड बोर्ड ने भी जारी की डेटशीट, देखें 10वीं-12वीं का एग्जाम शेड्यूल

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर परीक्षा का पूरा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

UBSE 2024 10वीं-12वीं का परीक्षा कार्यक्रम
उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक चलेगी। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2024 तक चलेगी। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कुल 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी। यूके बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जबकि बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा।

UK Board Exam परीक्षा टाइमिंग
शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं की थ्योरी परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा का आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा।

उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी को हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी, जबकि 16 मार्च 2024 को सामाजिक विज्ञान के पेपर के साथ खत्म होगी।
इसी तरह उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा भी 27 फरवरी को हिंदुस्तानी संगीत पेपर के साथ शुरू होगी। जबकि 16 मार्च 2024 को बिजनेस के पेपर के साथ खत्म होगी।

Back to top button