पुंछ: मेंढर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू संभाग के जिला पुंछ के मेंढर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। दहशतगर्दों के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। वहीं, पुंछ और राजोरी जिले के जंगली इलाकों में सेना, पुलिस, सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन नौवें दिन भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, पुंछ के मेंढर में पुलिस और सेना ने संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान टीम को मेंढर के कासलबरी इलाके में आतंकी ठिकाने का पता चला। ठिकाने में आतंकियों ने हथियार और गोला बारूद छिपाया हुआ था, जिसे जब्त कर लिया गया है। सुरक्षाबलों को मौके से तीन पिस्टल, 4 ग्रेनेड, 4 पिस्टल मैगजीन और करीब 70 पिस्टल राउंड बरामद हुए हैं। जवानों ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
पुंछ के हमलावरों की तलाश में जंगल खंगाल रहे सुरक्षाबल

नौ दिन पहले पुंछ में सैन्य वाहन पर घात लगाकर आतंकी हमला किया गया। इस हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों दोनों सीमावर्ती जिले राजोरी और पुंछ में दहशतगर्दों की तलाश में जुटे हुए हैं। उधर, आठ दिन बाद पुंछ में मोबाईल इंटरनेटा सेवा को फिर बहाल कर दिया गया है।

घने जंगलों वाले इलाके में जमीनी अभियान के साथ सेना ड्रोन व चॉपर से भी लगातार सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं। पुंछ जिले के देहरागली और उसके आस पास के क्षेत्रों में जबकि राजोरी के डीकेजी, थन्नामंडी, दरहाल, शाहदरा शरीफ, मंजाकोट, कोटरंका बुद्धल के जंगलों को सुरक्षाबलों ने खंगाला।

पुंछ जिले में पुलिस के विशेष कार्य बल (एओजी) ने देहरागली,सावनी गली,टोपापीर,बरयानी गली और चमरेड में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी रखा। क्षेत्र निवासियों से इस बात का पता लगाने के भी प्रयास किए जाते रहे कि कहीं किसी ने किसी अनजान अथवा संदिग्ध व्यक्ति को तो नहीं देखा है।

गौरतलब है कि पिछले वीरवार, 21 दिसंबर को आतंकियों ने पुंछ राजोरी वाया देहरागली मार्ग पर सावनी गली क्षेत्र में 48 राष्ट्रीय राइफल के दो वाहनों पर घात लगा हमला किया था। इसमें चार जवान बलिदान हो गए थे। इसके बाद से चल रहा यह तलाशी अभियान अभी कुछ दिन और भी जारी रहने की संभावना है।
आठ दिन बाद बफलियाज-थन्नामंडी वाया देहरागली पर वाहनों की आवाजाही शुरू

पुंछ की सुरनकोट तहसील के बफलियाज से राजोरी के थन्नामंडी वाया देहरागली सड़क मार्ग पर आठ दिन बाद वीरवार शाम को आम वाहनों को चलने की इजाजत दे दी गई। इसके चलते कुछ वाहन बफलियाज से थन्नामंडी के लिए रवाना हुए। लेकिन, अधिकतर वाहनों को आज भी थन्नामंडी के लिए वाया सुरनकोट, भींभर गली, राजोरी का ही रुख करना पड़ा।

गौरतलब है कि आठ दिन पूर्व आतंकियों द्वारा देहरागली में सैन्य वाहनों पर घात लगा कर हमला किए जाने के बाद मार्ग को आम आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। राजोरी जिले के थन्नामंडी और पुंछ के बफलियाज के बीच वाहनों की आवाजाही बंद हो जाने से इस 22 किमी के मार्ग के आसपास बसने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

उन्हें तीन गुणा लंबे सड़क मार्ग से आवाजाही करनी पड़ रही थी। आठ दिनों की ही तरह वीरवार शाम तक इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया था। देहरागली टॉप से पुंछ जिले की तरफ और बफलियाज से राजोरी जिले की तरफ किसी भी वाहन को आने जाने से रोक जा रहा था। लेकिन, शाम को कुछ वाहनों को इस मार्ग पर छोड़ा गया। उन्हें कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही आगे बढ़ने दिया गया।

Back to top button