कानपुर: आय से अधिक संपत्ति का मामला, छात्रवृत्ति पटल प्रभारी पर बैठी जांच
कानपुर में समाज कल्याण विभाग में 18 वर्षों से छात्रवृत्ति पटल प्रभारी रही मीनेष गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच बैठा दी गई है। तीन दिन पहले निदेशक प्रशांत कुमार ने उप निदेशक समाज कल्याण को जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
अधिवक्ता सूर्यकुमार ने शिकायत की थी कि सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षिका मीनेष गुप्ता 18 वर्ष से विभाग में छात्रवृत्ति पटल संभाल रही हैं। स्कूल, कॉलेज संचालकों के साथ गठजोड़ कर छात्रवृत्ति के नाम पर भ्रष्टाचार किया है। पटल प्रभारी ने अधिकारियों को पैसे का लालच देकर स्कूल संचालकों से उगाही की है।
वर्ष 2016 में छात्रवृत्ति छोटाले में दोषी पाए जाने पर निलंबित भी की गईं थीं। वहीं दूसरी शिकायत गोपाल बाबू नामक व्यक्ति ने की। इसमें उन्होंने तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह और पटल प्रभारी मीनेष गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
करीब 25 दिन पहले उप निदेशक को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट देने के दोबारा निर्देश दिए गए हैं। -प्रशांत कुमार, समाज कल्याण निदेशक