कानपुर छापेमारी: मधु पान मसाला के तीन प्रतिष्ठानों पर एसजीएसटी का छापा
कानपुर में कर चोरी की आशंका में एसजीएसटी की टीमों ने बुधवार को मधु पान मसाला के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। ट्रांसपोर्टनगर स्थित दो फैक्टि्रयों और किदवईनगर स्थित कार्याल में एक साथ कार्रवाई की गई। दोपहर में की गई छापेमारी देररात तक चलती रही।
बड़े पैमाने पर अफसरों ने दस्तावेज जब्त किए। एसजीएसटी के 27 से ज्यादा अफसरों की नौ टीमों ने एक साथ छापा मारा। दोपहर दो बजे के बीच कार्रवाई की गई। टीमों को दोनों फैक्ट्रियों में तैयार और कच्चा माल मिला। पैकेजिंग रैपर भी मिले हैं। इनका मिलान किया जा रहा है।
टीमों ने खरीद-बिक्री, इनवाइस की जांच-पड़ताल की। स्टॉक का मिलान टीमें देर रात करती रहीं। टीमें पिछले सालों के रिकॉर्ड को भी खंगालती रहीं। दरअसल, डाटा एनालिसिस के जरिए ई-इनवाइस और आईटीसी में अंतर मिलने के बाद गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गई। टीमों ने लैपटाप, कंप्यूटर आदि का डाटा भी खंगाला।