पंजाब: नए साल को लेकर प्रशासन ने होटल, रेस्टोरेंट वालों को जारी किए नए आर्डर
पंजाब डेस्कः नए साल के जश्न को लेकर मोहाली प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए है। दरअसल, प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर और 1 जनवरी की मध्य रात्रि 1 बजे तक शहर की सभी दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट आदि बंद करने के आदेश दिए गए है।
ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस द्वारा शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे है, यहां तक कि जगह-जगह नाकाबंदी की जाएगी।