क्रिसमस पर भी गाजा में इजरायली सेना के भीषण हमला

इजरायल और गाजा के बीच चल रहा युद्ध थोड़ा सा थमा था.पर एक बार फिर से तनाव का माहौल और युद्ध की स्थिति दिखाई दे रही है.कई हफ्तों से युद्ध चल रहा है. गाजा में इजरायली सेना की भीषण बमबारी और गोलीबारी जारी है.क्रिसमस त्योहार पर भी इजरायल की ओर से भीषण अटैक जारी है.

बीते दिन में भी इजरायली कार्रवाई में 166 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के घायल होने की सूचना है.सबसे ज्यादा मौतें उत्तरी गाजा के जबालियाशरणार्थी क्षेत्र में हुई है. गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 20 हजार 500 हो गई है.इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में आम जनता पिस रही है,और मासूम लोगों की जान जा रही है.

Back to top button