जम्मू: सेना प्रमुख जनरल पांडे आज पहुंचेंगे जम्मू

पुंछ में आतंकी हमले व जवानों के बलिदान के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार को जम्मू पहुंचेंगे। वे राजोरी-पुंछ में हालिया आतंकवाद की घटनाओं तथा आतंकवाद निरोधक ग्रिड को मजबूत करने के संबंध में अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे।

सैन्य प्रमुख अपने दौरे के दौरान वर्तमान आतंकवाद निरोधक ऑपरेशन तथा हालिया आतंकी हमलों में जवानों की शहादत के संबंध में चर्चा करेंगे। सेना मुख्यालय की ओर से इलाके में चल रहे सैन्य ऑपरेशन पर बारीकी से नजर रखी गई है।

सेना जल्द ही कार्रवाई करते हुए उन अधिकारियों को कार्यभार सौंप सकती है जो स्थिति पर नियंत्रण कर सके। राजोरी-पुंछ सेक्टर में हाल में तीन हमले सेना पर हुए हैं जो 13 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के नियंत्रण में आते हैं।

Back to top button