कानपुर: 10 किमी की रफ्तार से चलीं बर्फीली हवाएं, पढ़ें अलर्ट
कानपुर में रात के बाद अब दिन में भी तापमान लुढ़कने लगा है। सोमवार को बादल होने की वजह से अधिकतम पारा एक डिग्री लुढ़ककर 23 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। रात के समय बादल रहने से न्यूनतम पारा दो डिग्री बढ़कर 7.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
दिन में करीब 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं की वजह से ठंडक बढ़ गई। बर्फीली हवाओं के चलने का सिलसिला अभी अगले पांच दिनों तक जारी रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है कि अगले 24 दिसंबर तक तड़के और देर रात घना कोहरा और धुंध रहने की संभावना है।
इस बीच हल्के बादल रहने की वजह से दिन में भी तापमान रह सकता है। डॉ. पांडेय ने बताया कि पश्चिम और उत्तरी क्षेत्र हवाएं चल रही हैंं। इसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों में पारा लुढ़क रहा है। सोमवार को दिन और रात में हल्के बादल बने हुए हैं। इस बीच हवा में अधिकतम नमी 85 और न्यूनतम 36 प्रतिशत रही।
अगले पांच दिनों में संभावित पारा
न्यूनतम
19 को 10 डिग्री
20 से 22 तक 9 डिग्री
23 को 10 डिग्री
24 को 11 डिग्री
अधिकतम
19 को 24 डिग्री
20 को 23 डिग्री
21 व 22 को 24 डिग्री
23 व 24 को 25 डिग्री
ठंड अभी बढ़ेगी, बर्फीली हवाओं की रफ्तार में भी इजाफा हो सकता है। दिन में हल्के बादल रहने की दिन और रात के तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। लोग रात में लंबी दूरी की यात्रा करने में सावधानी बरतें। -डॉ. एसएन पांडेय, मौसम विभाग प्रमुख
कोहरे के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा
धुंध और कोहरे के बीच शहर में प्रदूषण की मात्रा भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। सोमवार को शहर के सभी क्षेत्रों में प्रदूषण की मात्रा 100 से ऊपर रिकार्ड की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सबसे जयादा प्रदूषण कल्याणपुर क्षेत्र में 156 एक्यूआई, आईआईटी के आसपास 153 एक्यूआई और नेहरू नगर क्षेत्र में 124 एक्यूआई प्रदूषण की मात्रा रही। कोहरे में नमी की वजह से धुएं और धूल के कण इधर-उधर छिटकने के बजाए एक जगह एकत्र हो रहे हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है।