गोंडा: कोटा चयन के लिए परिवहन मंत्री बन विधायक पर बनाया दबाव…

तरबगंज के काशीपुर में उचित दर विक्रेता चयन के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के नाम से विधायक प्रेम नरायन पांडेय को फोन किया गया। काशीपुर के बब्लू अली के पक्ष में दबाव बनाकर पैरवी की गई। विधायक ने एक नामजद समेत दो अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा कराया है।

विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने दी गई तहरीर में कहा कि 15 व 16 दिसंबर को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया। उधर से अपने को दयाशंकर सिंह मंत्री परिवहन विभाग बताते हुए ग्राम पंचायत काशीपुर की रिक्त उचित दर दुकान के उचित दर विक्रेता चयन के लिए काशीपुर के बब्लू अली के पक्ष में दबाव बनाकर पैरवी की गई।

मंत्री बन विधायक पर बनाया दबाव
कहा गया कि बब्लू अली को भेज रहा हूं इन्हें उचित दर विक्रेता कैसे भी बनवा दीजिए। विधायक ने मंत्री से बात की तो उन्होंने फोन न करने की बात कही। इसी प्रकरण में उपजिलाधिकारी तरबगंज को भी परिवहन मंत्री के परिचय पर कई बार फोन करके धमकाया गया।

बब्लू अली को सात दिनों में उचित दर विक्रेता बनाने के लिए दबाव बनाया गया। विधायक ने कहा कि बब्लू अली व उनके साथियों ने जालसाज करके अपने को परिवहन मंत्री बताकर फोन किया। तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने कहा कि आरोपित बब्लू अली व एक अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा किया गया है।

Back to top button