नियंत्रण रेखा के पास सड़क निर्माण के दौरान खोदाई में मिला गोला-बारूद

अखनूर के खौड़ में एलओसी से सटे गांव कचरेयाल के पास सड़क निर्माण के दौरान गोला-बारूद मिला है, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है। गांव कचरेयाल के पास शनिवार को सड़क निर्माण के लिए जेसीबी से खोदाई की जा रही थी। इस दौरान 8 मोर्टार शेल, 195 एलएमजी व एसआरएल के कारतूस और 13 रॉकेट मिले।
बारूद देख खोदाई कर रहे लोगों ने खौड़ पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त गोला बारूद को कब्जे में ले लिया। इसके बाद सेना को बुलाया गया। पुलिस के अनुसार बरामद गोला बारूद पुराना है। इसे नष्ट कर दिया है।
थाना प्रभारी रविकांत ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। क्योंकि, क्षेत्र में कुछ दिन पहले ड्रोन से हथियार गिराने के इनपुट मिले थे। पुलिस की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला था। लेकिन, अब बरामद हुआ गोला बारूद काफी पुराना है।