एम्स जम्मू ने इन पदों पर निकाली भर्ती,जानें पूरा अपडेट

एम्स जम्मू की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार दौर शामिल होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सुबह 9.00 बजे साक्षात्कार स्थल यानी कॉन्फ्रेंस रूम एम्स जम्मू कैंप ऑफिस जीएमसी डॉक्टर गेस्ट हाउस महेशपुरा चौक एम्स जम्मू 180001 पर रिपोर्ट करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करना होगा।

ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने सीनियर रेजिडेंट्स/सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल, 129 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsjammu.edu.in/open-position पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये हैं अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 11 दिसंबर, 2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर, 2023

साक्षात्कार तिथियां: 23, 24, 25, 26 और 27 दिसंबर, 2023

जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इस भर्ती से संबधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार एम्स जम्मू की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

इंटरव्यू के लिए यहां करना होगा रिपोर्ट

इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार दौर शामिल होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सुबह 9.00 बजे साक्षात्कार स्थल यानी कॉन्फ्रेंस रूम, एम्स जम्मू, कैंप ऑफिस, जीएमसी डॉक्टर गेस्ट हाउस, महेशपुरा चौक, एम्स, जम्मू, 180001 पर रिपोर्ट करना होगा।

Back to top button