ट्रैफिक प्लान : जालंधर शहर को 4 जोनों में बांटा, इन जगहों पर बनाए वन वे…

जालंधर: ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पूरे शहर की समीक्षा करके कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ नए प्वाइंट्स वन वे घोषित किए हैं। कुछ प्वाइंट्स पर समय के हिसाब से ही वाहन खड़े किए जाएंगे। सी.पी. स्वप्न शर्मा ने नो टॉलरेंस रोड और शहर को चार जोन में बांटा हैं जहां नई गठित ई.आर.एस. की टीमें तैनात रहेंगी। उन्होंने कहा कि कई प्वाइंट्स पर समय के हिसाब से ही वाहन पार्क किए जाएंगे।

जोन 1

  • वेरका मिल्क प्लांट से इंडस्ट्रियल एरिया की बाएं साइड वाली रोड जहां पर 3 सड़कों का जंक्शन हैं। सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक और फिर शाम 5 से शाम के 8 बजे तक ट्रैफिक वन वे रहेगा।
  • वाये प्वाइंट भगत सिंह कालोनी से संजय गांधी नगर पुली दाएं साइड से सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक वन वे रहेगा।
  • लम्मा पिंड चौक से इंडस्ट्रियल एरिया बाएं तरफ शाम 5 बजे से 8 बजे तक रोड नो टॉलरेंस रोड रहेगी।
  • फोकल प्वाइंट चौक अंडर ब्रिज से ट्रांसपोर्ट नगर बाएं साइड शाम 5 बजे से शाम के 8 बजे तक नो टॉलरेंस रोड होगी।
  • पठानकोट चौक से रेरू चौक दोनों साइड शॉपिंग मॉल होने के कारण नो टॉलरेंस रोड बनाए हैं। बाएं साइड सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक नो टॉलरेंस रोड रहेगी।
  • रामांडी फलाईओवर से काकी पिंड चौक सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक नो टॉलरेंस रोड होगी।

जोन 2

  • जौहल मार्किट चौक शाम 5 से शाम 9 बजे तक नो टॉलरेंस रोड़ होगी।
  • ए.पी.जे. स्कूल टी प्वाइंट सुबह 8 बजे से 10 और फिर दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक नो टॉलरेंस रोड रहेगी क्योंकि स्कूल की पार्किंग कम है और विद्यार्थी सड़क पर वाहन खड़े करते हैं।
  • गुरु नानक मिशन चौक से लेकर मिल्क बार चौक, डी मार्ट, पासपोर्ट ऑफिस आदि पर पार्किंग कम होने के कारण सुबह आठ से शाम 8 बजे तक नो टॉलरेंस रोड घोषित की गई है।
  • बक्शी वर्कशाप से लेकर पी.पी.आर. माल तक रोड छोटी होने के कारण शाम 5 से 8 बजे तक नो टॉलरेंस रोड होगी।
  • दुलहन पैलेस से वाइट डायमंड चौक शापिंग मॉल आदि होने के कारण लोग सड़कों पर वाहन खड़े करते हैं जिसके कारण सुबह 8 से शाम 8 बजे उक्त रोड नो टॉलरेंस रोड बनाई गई है।

जोन 3

  • माता रानी चौक से बबरीक चौक रोड पर पुरानी कारें बेची व खरीदी जाती है जो सड़क पर ही खड़ी होती हैं। यहां पर स्पोर्ट्स मार्कीट होने के कारण लोग सड़कों पर वाहन खड़े करते हैं जिसके चलते इस प्वाइंट पर सुबह 8 बजे से 11 और शाम 5 बजे से 9 बजे तक नो टॉलरेंस रोड रहेगी।
  • झंडिया वाला पीर चौक से कार बजार रोड पर सामने ढिल्लो स्वीट्स शॉल पर काफी गाड़ियों की खरीद फिरोक्त होती है और गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती है। स्पोर्ट्स मार्कीट भी होने कारण वाहन सड़कों पर खड़े किए होते हैं जिस कारण इस रोड़ को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक नो टॉलरेंस रोड घोषित किया है।
  • गिल गाखल नहर पुली से बस्ती पीरदाद रोड पर तारा पैलेस सामने सड़क छोटी है और आसपास दुकानें व फैक्टरियां होने के कारण सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक नो टॉलरेंस रोड बनाई गई है।

जोन – 4

  • श्री राम चौक से बस्ती अड्डा चौक रोड पर नो आटो जोन है। रोड पर ही सिविल अस्पताल व बड़ी मार्कीट है जिसके चलते सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक इस रोड को नो टॉलरेंस रोड घोषित किया है।
  • जेल चौक से पुरानी सब्जी मंडी रोड को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक जेल चौक से वन वे घोषित किया है।
  • बी.एम.सी. चौक से कमल पैलेस और फिर कचहरी चौक रोड पर कार असैंसरी की दुकानें, कमल पैलेस, कचहरी और होटल है जिसके चलते सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक नो टॉलरेंस रोड बनाया गया है।
  • कचहरी चौक से टी प्वाइंट कांग्रेस भवन रोड को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक नो टॉलरेंस रोड घोषित किया है।
  • मदन फ्लोर मिलचौक से रेलवे स्टेशन रोड़ को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक नो टॉलरेंस रोड बनाया गया है और वन ने भी बनाया गया है।
  • अड्डा होशियारपुर चौक से शहीद भगत सिंह चौक पर हार्डवेयर और बिजली की दुकानें होने के कारण सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक वन वे घोषित किया गया है।
Back to top button