हजारों साल बाद फिर आने वाली है ‘महा-सुनामी’, इस देश पर मंडराया खतरा

साल 2023 खत्म होने की कगार पर है. इस साल ने कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की. लेकिन लगता है कि 2024 कुछ ख़ास अच्छा नहीं बीतने वाला है. सोशल मीडिया पर अगले साल होने वाले प्राकृतिक आपदाओं की खबरों ने अभी से सबको डराने का काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में एक नई साइंटिफिक डिस्कवरी में पता चला है कि अमेरिका के वॉशिंगटन स्टेट से सटे कनाडा के वैंकोवर आइसलैंड में जल्द ही महासुनामी आने वाली है.
डिस्कवरी में जो बातें पता चली हैं, वो बेहद भयावह हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इस प्रलयकारी महासुनामी में करीब चार लाख लोगों की जान जाएगी. इसकी जानकारी Tectonics नाम के जर्नल में दी गई. इसमें बताया गया कि कनाडा के वैंकोवर आइलैंड में मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स में भिड़ंत से महासुनामी पैदा होगी. लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि इस एरिया में ऐसा पहले भी हो चुका है. इससे पहले जब ऐसा प्रलय आया था तब भी भीषण तबाही मची थी.
लाखों की लेगी जान
एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, अगर यहां सुनामी आई तो इसमें करीब चार लाख लोगों की जान जाएगी. एक्सपर्ट्स ने इस फॉल्ट लाइन का नाम XEOLXELEK-Elk Lake fault (XELF) रखा है. ये फॉल्ट लाइन 45 मील तक स्ट्रेच करता है. कनाडा के अलावा ये महासुनामी सीएटल में भी तबाही ला सकता है. इस महासुनामी को लाने के लिए इस एरिया में 6.1 से लेकर 7.6 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटकों की जरुरत होगी. बस इसी में आ जाएगी महातबाही.