जैसलमेर: गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी आग, पढ़े पूरी खबर

जैसलमेर की कच्ची बस्ती के गफूर भट्टा इलाके के एक मकान में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक करने से आग लग गई। अचानक आग लगने से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए फायर मैन भेरूदान ने बताया कि गुरुवार देर शाम गफूर भट्टा इलाके के एक मकान में खाना बनाते समय गैस लीक होने के साथ ही अचानक आग लग गई। आग लगते ही घर में मौजूद सभी घरवाले तुरंत बाहर आ गए और पड़ोसियों में हल्ला मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को देकर मौके पर बुलाया।
करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया लिया गया। आग से रसोई में रखा घरेलू सामान जल गया। घरवालों के तुरंत बाहर आ जाने से जान का नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड टीम द्वारा तुरंत आग पर काबू पा लिए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।