देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का राम मंदिर पहुंचना होगा आसान…

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही है। इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आने वाले है। इन सभी भक्तों को राम मंदिर तक पहुंचने के लिए कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है, बस एक क्लिक से सारी जानकारी मिल जाएगी। यह जानकारी उन्हें गूगल के जरिए मिलेगी। श्रद्धालुओं को गूगल मैप से राम मंदिर पहुंचने का रास्ता पूछना होगा। इसके बाद मैप पर सुगम मार्ग आगंतुक को दिखाई देने लगेगा और श्रद्धालुओं को सारी जानकारी मिल जाएगी।

गूगल मैप के जरिए श्रद्धालुओं को राम मंदिर के रास्ते के साथ-साथ थाने, चौकी व पार्किंग स्थलों के नाम भी दिखाई देंगे और राम मंदिर की ओर जाने वाले पुनर्विकसित मार्ग भी अपने नए नाम के साथ मैप पर अपडेट होंगे। लेकिन, ट्रैफिक संबंधी इतनी अपडेट व्यवस्था नहीं थी। ट्रैफिक व्यवस्था में यह ग्लोबल परिवर्तन एसएसपी राजकरन नय्यर के प्रयास से सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने गूगल मीट के माध्यम से इस संबंध में कंपनी के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अपेक्षित सूचनाएं साझा कर दी हैं। एक हफ्ते में गूगल मैप पर इन्हें एक्टिव कर दिया जाएगा। उसके बाद श्रद्धालुओं को आसानी से गूगल के जरिए सारी जानकारी मिल जाएगी।

30 दिसंबर से शुरू होगी हवाई सेवा
जानकारी के मुताबिक, जनवरी में भव्य श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या जिले में हवाई सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी। नवनिर्मित हवाई अड्डे पर 30 दिसंबर को ही उद्घाटन के लिए पहला विमान पहुंच जाएगा। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने बताया कि अभी अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान की शुरुआत होगी।

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के अजीतमल में गुरूवार को सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। औरैया में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में इस युवती की शादी होनी थी, जिसमें वह शामिल होने के लिए सुबह दिल्ली से आई थी और बहन के साथ ऑटो से अपने घर जा रही थी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि जिले के अजीतमल क्षेत्र के गांव हलौआ निवासी अनिल कुमार की 27 वर्षीय पुत्री ज्योति अपनी छोटी बहन आरती के साथ दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती थी।

Back to top button