इस तारीख से शुरु होगी दिल्ली से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट

अयोध्या- रामनगरी अयोध्या में विकास का काम तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. रामनगरी में मंदिर का निर्माण कार्य हो या फिर श्रीराम एयरपोर्ट का काम दोनों ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होंगे.इससे पहले दिसंबर के महीने में पीएम मोदी अयोध्या के दौरे पर जाएंगे.

इसी के साथ श्रीराम एयरपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी लगातार आ रही है. बता दें कि अब दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट जल्द मिलेगी.दिल्ली-अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को मिलेगी.

श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो की पहली उड़ान भरी जाएगी.11:55 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट मिलेगी.11:55 बजे दिल्ली से दोपहर 1:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी.अयोध्या एयरपोर्ट से दोपहर 1:45 बजे रवाना फ्लाइट होगी. अयोध्या एयरपोर्ट से 3 बजे दिल्ली फ्लाइट पहुंचेगी.10 जनवरी से दिल्ली-अयोध्या के लिए प्रतिदिन फ्लाइट मिलेगी.

Back to top button