कानपुर: दिल्ली नंबर की कार में लगी आग, बोनट में भरा था भारी मात्रा में गांजा

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में चलती कार में अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा। आग और धुंआ निकलता देख कार में सवार दो युवक और दो युवतियां जान बचाकर बाहर निकले। वहीं, आसापास के ग्रामीण भी आग बुझाने के लिए दौड़े। ग्रामीणों ने कार की बोनट को खुलवाया, तो उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ निकला।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भीमसेन रोड पर भौंती प्रतापपुर में मंगलवार सुबह एक दिल्ली नंबर की ईकोस्पोर्ट कार की बोनट से अचानक धुंआ निकालने लगा। कार में बैठे दो युवक और दो युवतियां कार से बाहर निकले। धुंआ निकलता देख आसपास के ग्रामीण दौड़े और कार मालिक से बोनट खुलवाने के लिए कहा।

जैसे ही कार का बोनट खोला गया, तो उसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना। वहीं, पानी से बोनट से निकल रहे धुंए को बुझा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवक और युवतियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button