नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन इन शहरों में बदली पेट्रोल और डीजल की कीमत

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 11 दिसंबर की सुबह 6 बजे देश में मौजूद तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे-बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दीं है।

हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर आज भी कीमतों को स्थिर रखा गया है लेकिन ईंधन की कीमतों के रिवीजन के दौरान कुछ शहरों में तेल की कीमतों में कुछ पैसों का बदलाव जरूर देखने को मिल रहा है। जानिए आपके शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत।

यहां बदले तेल के दाम
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:

शहर लीटर)पेट्रोल (कीमत रुपये प्रति )  डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
नोएडा96.5989.76
गुरुग्राम96.9989.86
पटना107.5994.36
लखनऊ96.5889.77
भुवनेश्वर103.4795.03
जयपुर108.1693.43
Back to top button