चंडीगढ़ : प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी, ऐसे करें अप्लाई

चंडीगढ़ : शहर के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास, नर्सरी, के.जी., एल.के.जी. कक्षा में दाखिले के लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के कॉमन एडमिशन शेड्यूल के तहत 7 दिसंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग के निर्देशों के तहत प्राइवेट स्कूलों ने अपने नोटिस बोर्डों और स्कूल की वेबसाइट पर दाखिले संबंधी जानकारी डाल दी है। अभिभावक अपनी पसंद के स्कूल में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र के अनुसार 7 से 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार स्कूलों में लेवल-1 में 3 से 4 साल के बच्चे, लेवल-2 में 4 से 5 साल के बच्चे और लेवल-3 में 5 से 6 साल के बच्चे आवेदन कर सकेंगे। इस बार भी हर साल की तरह माता-पिता ने कॉन्वेंट स्कूलों में दाखिले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दाखिले संबंधी जानकारी लेने के लिए जहां अभिभावक रोज स्कूल आ रहे हैं, वहीं स्कूल की वेबसाइट और फोन पर भी माता-पिता अपने पसंदीदा स्कूलों की सूची भी तैयार कर रहे हैं। कुछ अभिभावक दूसरे विकल्प भी रख रहे हैं ताकि उनके बच्चे को दाखिला मिल सके।
तीन कॉन्वेंट स्कूलों में नर्सरी और यू.के.जी. के लिए आवेदन
शहर के कॉन्वेंट स्कूल हर माता-पिता के पसंदीदा स्कूल हैं, इस बार इन स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए एलिजिबल एज का क्राइटेरिया एन.ई.पी, के तहत की रहेगा। मतलब है कि तीन कॉन्वेंट स्कूलों, सेक्टर-26 स्थित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल और सेक्टर-32 स्थित सेंट ऐनीज़ कॉन्वेंट स्कूल में एंट्री क्लास नर्सरी के लिए दाखिला होगा। नर्सरी क्लास में सेक्टर-26 स्थित सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 140 सीटें और सेक्टर-32 स्थित सेंट ऐनीज कॉन्वेंट स्कूल में 160 सीटें हैं। माता-पिता 3 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेक्टर-26 स्थित सेंट जॉन्स स्कूल में यू.के.जी. एंट्री क्लास के लिए दाखिला होगा और माता-पिता 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे के लिए आवेदन कर सकेंगे। यू.के.जी. में 160 सीटें हैं।
इस तरह होगा शेड्यूल
7 से 20 दिसंबर तक स्कूलों में फॉर्म मिलेंगे और जमा होंगे। हर स्कूल में 150 रुपये का रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा। 16 जनवरी,2024 तक हर स्कूल दाखिले के लिए एलिजिबल कैंडिडेटस की सूची डिस्प्ले करेगा। 2 फरवरी तक हर स्कूल अभिभावकों की मौजूदगी में ड्रा निकालेगा और इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को देगा। स्कूल को लकी ड्रा के उम्मीदवारों और वेटिंग लिस्ट को अपनी स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करना होगा। 13 फरवरी तक स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया के तहत फीस जमा की जाएगी।