कानपुर: ओला चालक की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, पत्नी पर लगे हत्या के आरोप

कानपुर के पनकी इलाके में ओला चालक की फ्लैट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पत्नी और प्रेमी से पूछताछ कर रही है। पुलिस और फोरेंसिक ने घटना के साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना प्रेमी ने मृतक की बड़ी बहन के घर जाकर दी। इससे उन्हें शंका हुई। इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी, तो परिजन मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने मिलकर चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप लगाया है।

मूलरूप से जिला उन्नाव के थाना बैसवारा के ककरारी रतनपुर गांव निवासी विजय द्विवेदी (34) ओला कार चलाते थे। साकेतनगर निवासी बड़े भाई अशोक द्विवेदी ने बताया कि विजय सबसे छोटा था। अजय दूसरे नंबर के हैं। अशोक और बहनोई अनमोल तिवारी उर्फ रिंकू ने मारने का आरोप लगाया है।

जतिन नाम के युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था
बताया है कि शादी के बाद से विजय अपनी पत्नी अंजलि के साथ अलग रह रहे थे। अंजलि का बर्रा के रहने वाले डायमंड बैटरी का काम करने वाले जतिन नाम के युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था। शादी के दो वर्ष से आए दिन दोनों में इस बात को लेकर विवाद होता था। आरोप लगाया कि सोमवार रात तीनों ने ऊपर शराब पी।

दोनों ने मिलकर विजय को चौथी मंजिल से फेंक दिया
इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर चौथी मंजिल से विजय को फेंक दिया। आरोप लगाया कि पत्नी ने इस घटना की सूचना किसी को नहीं दी। देर रात तकरीबन 1:10 बजे जतिन बड़ी बहन बर्रा निवासी गीता त्रिपाठी के यहां पहुंचा। उसने गेट खटखटाकर छत से गिर जाने की बात कही और चला गया।

आरोपियों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है
इस पर बहन ने सभी को जानकारी दी। एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों ने ओला चालक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही और आरोपियों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button