आर्म्ड फोर्सेस में महिलाओं की संख्या बढ़ाएंगे, नौसेना दिवस पर पीएम मोदी ने किया ऐलान
मुंबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सरकार सशस्त्र बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. वह महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में आयोजित नौसेना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा, ‘हम सशस्त्र बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आज, भारत अपने लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित कर रहा है और उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर रहा है.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत बंदरगाह आधारित विकास को अभूतपूर्व सहयोग दे रहा है. उन्होंने कहा, ‘मर्चेंट शिपिंग को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. भारत समुद्र की क्षमता का उपयोग करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.’’उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना में रैंक का नाम भारतीय संस्कृति के अनुसार बदला जाएगा. नौसेना दिवस कार्यक्रम से पहले मोदी ने जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण किया. बाद में, मोदी ने तारकर्ली समुद्र तट से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के अभियानगत प्रदर्शन को देखा.
आईएनएस विक्रांत ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक
पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर भारत अपनी औपनिवेशिक मानसिकता से छुटकारा पा रहा है. उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रतीक है. भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से एक है जिसके पास यह क्षमता है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारें सीमावर्ती गांवों को ‘अंतिम गांव’ मानती थीं. यही वह विचार प्रक्रिया थी जिसने उनके विकास में बाधा उत्पन्न की.
भारत अब तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर
पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत के इतिहास का वो कालखंड है जो सिर्फ 5-10 साल का नहीं, बल्कि आने वाली सदियों का भविष्य लिखने वाला है. 10 वर्ष से भी कम के कालखंड में भारत, दुनिया में 10वें नंबर की आर्थिक ताकत से बढ़कर 5वें नंबर पर पहुंच गया है. अब तीसरे नंबर की आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि आज ‘मेड इन इंडिया’ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. तेजस विमान हो या किसान ड्रोन, यूपीआई सिस्टम हो या फिर चंद्रयान 3, हर जगह, हर सेक्टर में मेड इन इंडिया की धूम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का भारत अपने लिए बड़े लक्ष्य तय कर रहा है और उसे पाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा रहा है. भारत के पास इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ी ताकत है. ये ताकत 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास की है.