फिरोजपुर: मोटरसाइकिल चालक ने रोडवेज की बस पर ईंटों-पत्थरों से किया हमला

फिरोजपुर के अड्डा खाई वाला में एक मोटरसाइकिल पर अपनी मां के साथ जा रहे चालक ने फाजिल्का से आ रही पंजाब रोडवेज की बस पर ईंटों-पत्थरों से हमला कर बस के फ्रंट वाले दोनों शीशे तोड़ दिए। झगड़ा उस समय हुआ जब बस अचानक एक मोटरसाइकिल से लग गई। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल पर मां के साथ जा रहा था कि अचानक मोटरसाइकिल के साथ बस लग गई और गुस्से में आए मोटरसाइकिल सवार ने ईंटों-पत्थरों से बस के शीशे तोड़ दिए, जिस कारण बस में बैठे यात्री सहम गए।         

घटना संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके आधार पर पुलिस कर्मचारियों की पहचान करने में जुटी हुई है। बस चालक ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल सवार ने कंडक्टर के कपड़े भी फाड़ दिए और मोटरसाइकिल पर वहां से फरार हो गया। 

Back to top button