मुंबई में 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गिरगांव चौपाटी में स्थित चार मंजिला इमारत में शनिवार रात को भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने एक बयान में कहा कि इस घटना में लोगों की मौत हो गई है, जबकि दमकल कर्मियों ने तीन लोगों को सुरक्षित बचाया है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि आग रंगनेकर रोड स्थित गोमती भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रात करीब साढ़े नौ बजे लगी. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दमकल की कम से कम आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है.
BMC ने एक बयान में कहा है कि मुंबई के गिरगांव चौपाटी इलाके में गोमती भवन इमारत में लेवल-2 की आग लगी है. फिलहाल अभी भी आग बुझाने का काम जारी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रंगनेकर रोड स्थित गोमती भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने की जानकारी मिली.
अधिकारी ने कहा, ऑपरेशन में कुल पांच लाइनें लगाई गई हैं, दो लाइनें सीढ़ी से, एक उत्तर की ओर वाली इमारत से, एक दक्षिण की ओर की इमारत से और एक उच्च दबाव लाइन एंगस सीढ़ी से. इससे पहले मुंबई के गिरगांव चौपाटी इलाके में एक ही इमारत से तीन लोगों को बचाया गया था. अग्निशमन सेवा कर्मियों ने कहा कि घटनास्थल पर एक एम्बुलेंस को तैयार रखा गया है और आग बुझाने का काम किया जा रहा है.